
उज्जैन। कोरोना के जिले में उपचाररत 8 मरीज हैं। सभी का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। कल कोई नया केस नहीं आया। हालांकि अभी भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। आरआर टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि रविवार को 340 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से सभी रिपोर्ट नेगेटिव रही और कोई नया केस नहीं आया। इसके बाद उपचाररत मरीजों की संख्या पूरे जिले में 8 रह गई है। उपचाररत सभी 8 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। अस्पताल में अभी कोई मरीज भर्ती नहीं हैं। अभी भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved