
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में बेकाबू हो चुके कोरोना (Corona) के करीब 26 हजार नए केस दर्ज किये गए हैं. राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 2877 केस रिकॉर्ड किये गए और इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23,96,340 पहुंच गया है और अब तक 53,138 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 21,75,565 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 1,66,353 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 12,764 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोगों को चेताया है कि कोरोना के आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे तो एक और लॉकडाउन (Lockdown) के लिए तैयार रहना चाहिए. उधर, देश में गुरुवार को 35 हजार 871 नए केस दर्ज किए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved