
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीते 5 दिनों (since last 5 days) से कोरोना संक्रमण के मामले (Cases of corona infection have decreased ) घट रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,684 नए मामले (11,684 new cases of corona) सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। यहां संक्रमण दर 22.47 फीसदी है। वहीं कोरोना सक्रिय मामले 78,112 हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली में कोविड के 12,527 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 24 लोगों की मृत्यु हुई थी। कल भी कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई थी। आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 83,982 पर पहुंच गई थी और संक्रमण दर 27.99 फीसदी थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होंगे। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि यहां जनवरी के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved