img-fluid

इजरायल में कोरोना के मामले चार लाख के पार

December 28, 2020

यरुशलेम । इजरायल (Israel) में कोरोना वायरस (Corona virus) के 2084 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 400099 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस बीच 19 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 3222 हो गयी है जबकि गंभीर रुप से बीमार मरीजों की संख्या 604 हो गयी है। कुल 1056 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यहां 1501 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 361317 हो गयी है जबकि देश में फिलहाल 35560 सक्रिय मामले हैं। इजरायल में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए रविवार से तीसरा लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

वहीं, रुस की राजधानी मॉस्को में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 76 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10989 हो गया है। कोरोना रिस्पांस सेंट ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना से संक्रमित कुल 76 मरीजों की मौत हो गयी। शनिवार को यहां 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

Share:

  • शेयर बाजार : सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल

    Mon Dec 28 , 2020
    मुंबई । शुरुआती कारोबार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. यहां कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved