
नई दिल्ली। चीन (China) में कोरोना के मामले (corona cases) फिर से बढ़ने लगे हैं। शंघाई (Shanghai) में कोरोना के कारण एक दिन में 51 लोगों की मौत के चीन सरकार अलर्ट मोड (Chinese government alert mode) में आ गई है। सरकार ने बीजिंग में एक हफ्ते में तीन बार कोविड टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है। बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग जिले में 35 लाख से अधिक लोगों के लिए सोमवार को पहले दौर का सामूहिक कोविड टेस्ट का पहला दौर आयोजित किया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक बीजिंग की स्थानीय सरकार की ओर से सामूहिक कोविड टेस्ट कराए जाने के बाद शंघाई की तरह लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है. बीजिंग की स्थानीय सरकार ने ये कदम ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से कोरोना की ताजा लहर के दौरान जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आने के बाद उठाया है. सामूहिक टेस्ट के बाद चाओयांग जिले में दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 25 अप्रैल को चाओयांग शहर में 25 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल एक्टिव केस अब 70 हो गए हैं. चाओयांग शहर में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के 49 मामले सामने आए हैं. चाओयांग में ही अधिकतर देशों के दूतावास भी हैं. बीजिंग के इस इलाके में हजारों विदेशी नागरिक रहते हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जीरो केस पॉलिसी का बचाव करते हुए कहा है कि ये महामारी निवारण प्रोटोकॉल विज्ञान और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. विदेशी नागरिकों को लेकर एक सवाल के जवाब में वांग ने कहा कि हम चीन में रहने वाले हर चीनी और विदेशी नागरिक के स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्रभावी गारंटी देते हैं. डब्ल्यूएचओ के सिद्धांतों का ध्यान रखते हुए हमने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2021 में चीन में कोरोना के कारण मृत्यु दर प्रत्येक एक लाख पर 0.6 थी जो अमेरिका की तुलना में देखें तो 1/606 है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये स्वीकार किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की वजह से आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है. चीनी नागरिक सरकार का समर्थन करते हैं।
गौरतलब है कि बीजिंग में 24 अप्रैल को कोरोना के 14 मामले सामने आए थे. इनमें से 11 अकेले चाओयांग जिले से थे. ये बीजिंग शहर का मध्य भाग है और चीन के शीर्ष नेता भी इसी इलाके में रहते हैं. चीन में कोरोना के 20190 नए मामले सामने आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved