img-fluid

ब्रिटेन-यूरोप में सर्दियों के साथ बढ़े कोरोना केस, ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट भी आने लगे सामने

October 09, 2022

लंदन। पश्चिमी देशों (western countries) खासकर यूरोप (Europe) और ब्रिटेन (Britain) में सर्दियां बढ़ने के साथ घातक कोरोना का खतरा (danger of deadly corona) भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि उपलब्ध वैक्सीन के प्रकार पर भ्रम की स्थिति बूस्टर डोज को सीमित कर सकती है। बीती गर्मियों में हावी ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट बीए.4 व बीए.5 (Omicron’s subvariants ba.4 and ba.5) अभी भी ज्यादातर संक्रमणों के पीछे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट भी सामने आने लगे हैं।

बुधवार देर रात जारी किए गए डब्ल्यूएचओ के आंकड़े (WHO figures) दिखाते हैं कि परीक्षण में बड़ी गिरावट के बावजूद, यूरोप में मामले पिछले हफ्ते 15 लाख तक पहुंच गए जो एक हफ्ते पहले से 8 फीसदी अधिक थे। हालांकि वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। हाल के हफ्तों में 27 देशों के साथ-साथ ब्रिटेन के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।


ब्रिटेन : अस्पताल में भर्ती मरीज 45 फीसदी बढ़े
एक स्वतंत्र साइंटिफिक फाउंडेशन गिम्बे के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्तूबर को खत्म होने वाले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह इटली में कोविड-19 से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 32 फीसदी बढ़ी है। जबकि आईसीयू में भर्ती होने वाले मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 21 फीसदी बढ़े हैं। इसी हफ्ते ब्रिटेन में कोविड से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गई है।

कोरोना से चीन के पर्यटन में 18 फीसदी की गिरावट
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस देश का कामकाज अब भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इससे पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चीन में 1 अक्तूबर से सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय दिवस अवकाश के दौरान 42.20 करोड़ पर्यटक यात्राएं दर्ज की गई। यह गत वर्ष के छुट्टियों के मुकाबले 18.2 प्रतिशत कम है। बता दें कि चीन में कोरोना को लेकर ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।

Share:

  • नन्हे फैन के निधन से दुखी हुए डेविड मिलर, वीडियो शेयर करते हुए बयां किया अपना दर्द

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्ली. भारत (India) का दौरा कर रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के परिवार पर गम का पहाड़ टूटा है. इस क्रिकेटर ने अपनी नन्ही फैन को खो दिया है. सोशल मीडिया(social media) पर मिलर ने इस बच्ची के निधन की खबर को साझा किया. एक वीडियो के जरिए इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved