
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क(US state of New York) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गई हैं. स्थिति को देखते हुए गवर्नर ने ‘डिजास्टर इमरजेंसी’ घोषित (Governor declares disaster emergency) कर दी है. गवर्नर (Governor) ने संक्रमण दर में आई बढ़ोतरी और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में आई तेजी का हवाला देते हुए राज्य में ‘डिजास्टर इमरजेंसी’ (disaster emergency) का ऐलान कर दिया. गवर्नर के आदेश का शीर्षक- “न्यूयॉर्क राज्य में आपदा आपातकाल की घोषणा” है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved