img-fluid

Corona virus: डराने वाला है कोरोना से मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 1192 ने तोड़ा दम

February 01, 2022


नई दिल्‍ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) वायरस के नए मामलों में कमी देखी जा रही है, जहां 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां महामारी की चपेट में आने से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान 2,54,076 रिकवरी हुईं हैं और 1192 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 1.67 लाख नए केस के बाद भारत में कोरोना से अब तक संक्रमित होने वाले की संख्‍या 4,14,69,499 तक पहुंच गई है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,66,68,48,204 हो गया है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी है.


भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. वहीं केसों की बात करें, तो मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. भारत में सोमवार की तुलना में कोरोना के 20.4% केस कम हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 केस सामने आ चुके हैं.

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे ज्यादा 42,154 केस सामने आए. वहीं, कर्नाटक में 24,172, तमिलनाडु में 19,280, महाराष्ट्र में 15,140 केस और मध्यप्रदेश में 8,062 केस सामने आए. इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.13% केस सामने आए. वहीं, केरल में अकेले 25.23% केस सामने आए.

भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,54,076 मरीज ठीक हुए. अब तक 3,92,30,198 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 17,43,059 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस 88,209 कम हुए हैं. देश में अब तक 1,66,68,48,204 वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

Share:

  • 'Hindustani Bhau' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों को उकसाने का आरोप

    Tue Feb 1 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र और देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी में सोमवार को छात्रों द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन (Offline 10th 12th Exams) ना होकर ऑनलाइन की जाने पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था। सरकार के न मानने पर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं, इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved