img-fluid

America में कोरोना का संकट: संख्या पहुंची तीन करोड़ से अधिक

March 25, 2021

वाशिंगटन । अमेरिका (America) में कोरोना वायरस Corona virus (कोविड-19) से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट (John Hopkins University report) के अनुसार यहां इस महामारी से अब तक 3,00,01,245 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 5, 45,053 लोगों की मौत हुयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोविड-19 को वैश्विक महामारी (Global pandemic) घोषित किया था।

अमेरिका का कैलिफोर्निया (California),न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत (New York and New Jersey provinces), कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से इससे पहले 57,748 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,462 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,527 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,823 लोगों की जान गई है। न्यूजर्सी में 24,242 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। जार्जिया में कोरोना से 18,588 लोगों की मौत हुई है। मिशीगन में 16,932 तथा मैसाचुसेट्स में 16,915 लोगों की मौत हुई है।



इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया ह, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि देश में मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक उपलब्ध करा दी जाएगी । बाइडेन ने कहा,“ मई के आखिर तक हमारे पास लगभग हर अमेरिकी के लिए पर्याप्त 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Share:

  • Industry के सबसे महंगे एक्टर बने Shahrukh Khan, फिल्म 'पठान' के लिए ले रहे बहुत बड़ी रकम!

    Thu Mar 25 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर किंग खान (King Khan) की फिल्में ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। इतना ही नहीं फिल्मों में किंग खान की एक्टिंग (Acting) से ना केवल बॉलीवुड (Bollywod) के लोग प्रभावित होते हैं बल्कि हॉलीवुड (Hollywod) एक्टर एक्ट्रेस (Actor-Actors) से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved