
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने दुआएं मांगी कि सबकुछ बिल्कुल पहले की तरह सामान्य हो जाए, लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आए और फिर सब आकर उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद लें. ऋषिकेश(Rishikesh) में पैदा हुईं नेहा ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक टीशर्ट और पैंट (Black t-shirt and pants) में पेड़-पौधे और हरियाली के बीच नजर आ रही हैं.
अपने पोस्ट में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लिखा है, ‘हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर. हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती देखें..यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार शुरू हो जाए फिर से, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द.’
नेहा का नया गाना हाल ही में जारी हुआ है, जिसका शीर्षक ‘खड तेनू मैं दस्सा’ है. इस गाने में उनके पति और गायक रोहनप्रीत सिंह भी हैं. बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने बीते साल अक्टूबर में शादी की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved