img-fluid

इंदौर में स्थानीय स्तर पर ही तय होगा कोरोना कर्फ्यू का स्वरूप

April 13, 2021

इन्दौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर बैठकें की जा रही है। अफसरों के साथ मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) ग्रुप के सदस्यों को कहा गया है कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बारे में फैसला लें और उसका स्वरूप भी स्थानीय स्तर पर ही निर्धारित किया जाए।


इंदौर जिले (Indore district) का जिला पिछले दिनों मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) को सौंपा गया। वहीं अन्य जिलों की जिम्मेदारी भी मंत्रियों को दे दी है। वहीं स्वास्थ्य आयुक्त का जिम्मा भी आकाश त्रिपाठी (Akash Tripathi) को सौंपा गया। इसके पहले पी. नरहरि(P. Narhari) को भी लाया गया। मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू का स्वरूप स्थानीय स्तर पर ही निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिसमें यह तय होगा कि किन जरूरी कार्यों और गतिविधियों के लिए कितने समय की आवश्यक छूट दी जाएगी और कोरोना कर्फ्यू जनता की ओर से स्वत: स्फूर्त भावना से प्रभावशील भी रहे और सामाजिक संगठन भी इसमें मदद रहे। कोरोना वॉरियर्स के साथ दुव्र्यवहार भी अनुचित है और इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने विपक्ष दलों से भी संकट की इस घड़ी में सहयोग की आशा की है।

Share:

  • सुदामा नगर के कई क्षेत्रों में 15 दिनों से जलसंकट, लोग पानी के लिए तरसे

    Tue Apr 13 , 2021
    वाल्व की गड़बड़ी के कारण नहीं सुलझा मामला इन्दौर।  पिछले 15 दिनों से सुदामा नगर (Sudama Nagar) के कई क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं। कल इस मामले को लेकर खासा हंगामा हुआ तो अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। वॉल्व को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved