
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से हाहाकार मच गया है। वैश्विक महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं, और पिछले एक सप्ताह के दौरान ही कोरोना संक्रमण से करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है। साथ ही अमेरिका में कोरोना से अब तक 2.70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में यह महामारी इतनी तबाही मचा चुकी है, जिससे अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,70,481 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,37,09,452 हो गई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved