img-fluid

कोरोना इफ़ेक्ट: अप्रैल-जून तिमाही में घटी गोल्ड की मांग

July 31, 2020

नई दिल्ली। कोरोना के कारण लगभग हर देश इस समय कई सारी परेशानियों का सामना कर रहा है। जिनमें से एक हैं कारोबार में तेजी से बढ़ता नुकसान। ग्लोबल मार्केट में कोरोना का कहर साफ देखा जा सकता है। निवेशकों को पैसे डूब जाने का डर सता रहा है। यही कारण है कि वो मार्केट में पैसा नहीं लगा रहे हैं। कोरोना ने सोने के कारोबार को भी जमकर प्रभावित किया है।

कोरोना और लॉकडाउन से सोने की मांग दुनिया भर में घटी है। ग्लोबल डिमांड 11 फीसदी तक घटी है। वहीं भारत में भी सोने पर काफी असर पड़ा है। यहां भी मांग बुरी तरह से गिरी है। वर्ल्ड ग्लोड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद भारत में अप्रैल-जून तिमाही में वॉल्यूम में 70 फीसदी और वैल्यू में 57 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं कंज्यूमर ज्वेलरी डिमांड 63 फीसदी तक घटी है।

गोल्ड रिसाइकल में 64 फीसदी की कमी आई है। गोल्ड इंपोर्ट में भी 95 फीसदी की गिरावट रही है। भले ही लोगों ने सोने को कम खरीदा हो लेकिन लोगों का देश में गोल्ड इन्वेस्टमेंट पर फोकस बढ़ा है। निवेशकों ने गोल्ड बार और कॉइन से ज्यादा ईएफटी में निवेश किया है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल ईएफटी निवेश में 300 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • लगातार बढ़ रहा है नकली सामानों का कारोबार, अर्थव्यवस्था को हुआ भारी नुकसान

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली. एक तरफ जहां सरकार कोरोना के कारण पस्त हुआ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ नकली उत्पादों की खरीद-फोरख्त इसे डूबाने में लगे हुए हैं. दरअसल, बीते साल नकली उत्पादों की खरीद-फरोख्त से अर्थव्यवस्था को 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जालसाजीरोधी संस्था एएसपीए ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved