
इंदौर। राहत की बात है कि पिछले सात दिनों से शहर सहित जिले में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। एक सप्ताह पहले से जिस मरीज का अभी तक इलाज चल रहा था, कल जांच के बाद डॉक्टर ने उसे भी कोरोना मुक्त बता दिया है। इसका मतलब कि पिछले 1 सप्ताह से शहर से लेकर पूरा जिला कोरोना मुक्त है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 19 जुलाई से कल तक लगभग 40 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल लिए गए थे। इसमें एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, यानी सात दिनों से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। सिर्फ 1 मरीज का पहले से इलाज जारी था। कल निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया।
1903 में से सिर्फ 191 की रिपोर्ट पॉजिटिव
इस साल 1 जनवरी से कल 26 जुलाई तक शहर से लेकर इंदौर जिले में संदिग्ध 1903 मरीजों के सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 191 मरीज पॉजिटिव मिले। इनमें से 187 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वास्थ हो गए हैं।
रिकार्ड में कोरोना से चार मौत जरूर मगर…
कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1 जनवरी से 26 जुलाई तक कोरोना के 191 मरीजों में से 4 मरीजों की मृत्यु हुई है, मगर इन मृतक मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है, वह सभी कई अन्य प्रकार की गम्भीर बीमारियों से लम्बे समय से जूझ रहे थे। उनकी बीमारी के दौरान की गई जांच में वह कोरोना पॉजिटिव जरूर पाए गए, मगर उनकी मृत्यु सिर्फ कोरोना से ही हुई है, यह कहना जल्दबाजी होगी ।
कोरोना बुलेटिन बंद करने पर विचार
पिछले सात दिनों से 40 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने और शहर सहित जिले के कोरोना मुक्त होने के कारण जिला स्वास्थ्य प्रशासन हर दिन शाम को जारी होने वाला कोरोना बुलेटिन बन्द करने पर विचार कर रहा है। इस मामले में भोपाल बात कर निर्णय लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved