
इंदौर (Indore)। कोरोना (Corona) की सुगबुगाहट से निजात के बाद अब लू की लपटें शहरवासियों को चपेट में ले रही हैं। सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में हीट स्ट्रोक के मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 25 मई से नवतपा के दौरान सतर्क रहने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इंदौर में मौसम की मार के शिकार हुए कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों में जहां दो पॉजिटिव हैं, वहीं नए संक्रमित मरीजों की संख्या पर विराम लग गया है। लेकिन हीट स्ट्रोक से पीडि़तों की सख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
मौसम के करवट लेने और तापमान में उछाल के बाद वायरस का प्रकोप खत्म हो गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने जिस प्रकार अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है डिहाइड्रेशन और लू से पीडि़तों में डायरिया और पानी की कमी के लक्षण सामने आ रहे हंै। दोपहर 12 बजे के बाद धूप में निकलने, मजदूरी करने वालों को स्ट्रोक का खतरा तेजी से प्रभावित कर रहा है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीपी पांडे के अनुसार 40 डिग्री के तापमान के बाद हीट वेव का खतरा मंडराने लगता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved