
इंदौर: इंदौर (Indore) में एक बार फिर कोरोना (Corona) ने दस्तक दी है. शहर मे कोरोना के दो मरीज़ सामने आए है, इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है, इन्हें घर में ही आइसोलेट (Isolate) किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मे से एक अहमदाबाद का रहने वाला है, और काम के सिलसिले में इंदौर आया था. दूसरा मरीज इंदौर का ही है जो हाल ही में केरल से लौटा है दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है.
इंदौर का मरीज अपने घर पर ही आइसोलेशन में है दोनों मरीजों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जरूर जारी किया है, लेकिन इसे केवल सावधानी बरतने के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 33 वर्ष के युवा हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. दोनों व्यक्तियों के फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. और उन पर नजर रखी जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे स्वास्थ्य विभाग ने देश मे बड रहे कोरोना केसेस को देखते हुए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है, और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच कराने की बात कही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved