img-fluid

बीजिंग में कोरोना का कहर, 2003 में बंद हुआ अस्पताल फिर खोला गया

May 02, 2022

बीजिंग: चीन का आर्थिक राजधानी शंघाई देश की कोरोना राजधानी (Covid cases in China) भी बनती जा रही है. बीजिंग में रविवार को 2003 में सार्स महामारी के दौरान आखिरी बार इस्तेमाल किए गए एक अस्थायी अस्पताल को फिर से खोल दिया गया है. शहर में चल रहे कोविड के प्रकोप के बीच 4,000 बेड वाले अस्पताल को फिर से तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही बीजिंग में सोशल डिस्टेंसिंग और रेस्तरां में भोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बीजिंग में रविवार को शहर के सबसे अधिक आबादी वाले और कोविड प्रभावित जिले चाओयांग में लोगों के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू किया गया. यहां एक हफ्ते में चार बार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही बीजिंग में यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क को बंद कर दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर एंट्री के लिए उन्हें कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

वहीं, शंघाई में कुछ इलाकों में जीरो कोविड केस होने पर निवासियों को बाहर निकलने की अनुमति दी गई. नगर स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शहर में शनिवार को स्थानीय रूप से 7,084 कोविड केस मिले. 37 लोगों की मौत हुई है. बीजिंग नगर स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक ली आंग ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, बीजिंग में अब तक लगभग 4,000 बिस्तर कोविड संक्रमण के लिए रिजर्व किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर अधिक स्थानों को बड़े पैमाने पर अस्थायी अस्पतालों में तब्दील किया जा रहा है.


वैश्विक सप्लाई चेन हो सकती है प्रभावित
चीन में शंघाई सहित कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी अधिक फैला हुआ है. इसके चलते यहां फैक्ट्रियां बंद हैं और सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. लॉकडाउन के कारण मांग काफी अधिक गिर गई है, इससे वैश्विक सप्लाई चेन के प्रभावित होने की आशंका काफी बढ़ गई है. कड़े प्रतिबंधों के चलते चीन में अप्रैल महीने में मंदी काफी बढ़ गई. फैक्ट्री आउटपुट और अधिक गिर गया और मांग अनुमान से भी कम रही.

पीएमआई (PMI) अप्रैल महीने का पहला ऐसा आधिकारिक डेटा है, जो कोरोना वायरस महामारी और सरकार की जीरो-कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के चलते अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान को दर्शा रहा है. फैक्ट्री एक्टिविटी दो से अधिक साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. आधिकारिक मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मार्च के 49.5 से गिरकर 47.4 पर आ गई है. शनिवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

Share:

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में सोना बेहद शुभ, दूर होती है सेहत से जुड़ी कई समस्‍याएं

    Mon May 2 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिंदु धर्म में वास्‍तु(Vastu) शास्‍त्र का विशेष महत्‍व (special importance) है। मुख्यतः चार दिशाएं होती हैं, लेकिन सोने के लिये सभी दिशाओं का चुनाव करना ठीक नहीं होता। वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए, यानि स्वाभाविक तौर पर अपने पैरों को उत्तर या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved