img-fluid

कोरोना: ओमिक्रॉन के संक्रमण में ऑक्सीजन की समस्‍या कितनी? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

December 08, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के ओमिक्रॉन (omicron) एपिसेंटर में एक बड़े अस्पताल का शुरुआती डेटा बताता है कि यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन मरीजों को गंभीर रूप से मेडिकल सहायता की कम ही जरूरत पड़ रही है।

प्रीटोरिया में द स्टीव बाइको और श्वाने जिला अस्पताल ने 14 से 29 नवंबर के बीच 166 नए मामले दर्ज किए थे, जिनमें से 42 मरीज अभी भी वॉर्ड में दाखिल हैं। साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल और स्टीव बाइको अस्पताल में इंफेक्शियस डिसीज डॉक्टर फरीद अब्दुल्लाह ने इन मरीजों में दिख रहे लक्षणों और उनकी स्थिति को बारीकी से ऑब्जर्व किया है।

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेबल डिसीज(National Institute for Communicable Diseases) ने पुष्टि की थी कि एपिसेंटर में लगभग सभी नए मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के हैं। हालांकि, डॉ. अब्दुल्ला और उनकी टीम अभी ये साक्ष्य नहीं जुटा पाई है कि संक्रमण (Infection) के सभी नए मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। डॉक्टर अब्दुल्ला ने कहा, लेकिन फिर भी एक तार्किक अनुमान लगाया जा सकता है कि इस डेटा से जुड़े मामले नए वैरिएंट के संक्रमण के हो सकते हैं।



कैसे थे मरीजों के लक्षण और हालात? (Omicron Symptoms)
रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 वॉर्ड में दाखिल अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी, जैसा कि पिछली लहर में देखा गया था। 2 दिसंबर को कुल 38 मरीजों को भर्ती किया गया था। इन 38 वयस्कों में से 6 वैक्सीनेटेड, 24 अनवैक्सीनेटेड और 8 ऐसे लोग थे जिनके वैक्सीनेशन स्टेटस की कोई जानकारी नहीं थी। पूरी तरह से वैक्सीनेट केवल एक शख्स को ही ऑक्सीजन पर रखा गया। हालांकि, फेफड़ों में पल्मोनरी डिसीज के चलते इलाज की जरूरत पड़ी। इन दो सप्ताह के भीतर 2 लोगों को इनटेंसिव केयर में रखने की जरूरत पड़ी।

कोविड वॉर्ड में भर्ती मरीजों में करीब 19 प्रतिशत 9 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे थे। जबकि 28 फीसद मरीजों की उम्र 30 से 39 साल के बीच थी। कोविड वॉर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह में यहां किसी मरीज की मौत नहीं हुई। बता दें कि पिछले 18 महीनों में हुई कुल मौतों में बच्चों की हिस्सेदारी 17 फीसद है। बीते 18 महीनों में कोविड वॉर्ड में एडमिट रहने का औसत समय 2.8 से 8.5 दिन रहा है। अब तक यहां कुल 10 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इन्हें ओमिक्रॉन से नहीं जोड़ा गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। अगले दो सप्ताह में चीजें काफी हद तक साफ हो जाएंगी। हालात कितने बदतर होंगे ये समझने के लिए इतना समय काफी है।

Share:

  • मैं सिर्फ गांधी का हिंदुस्तान वापस लाना चाहता हूं - फारूख अब्दुल्ला

    Wed Dec 8 , 2021
    जम्‍मू । नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख (National Conference chief) फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi govt.) पर निशाना साधते (Targets) हुए कहा कि हमने कभी भारत के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया, लेकिन इसके बावजूद हमें पाकिस्तानी (Pakistani) और खालिस्तानी (Khalistani) तक कहा गया । हम तो गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved