
– आमने-सामने के फ्लैटों में चोरी
इंदौर। रात को एक कपड़ा व्यापारी के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि मुंबई में कोराना संक्रमण के चलते उनकी बहन इंदौर आई थी। बहन की ज्वेलरी भी चोर ले गए। व्यापारी के फ्लैट के सामने शोरुम संचालक के घर र्भी चोरी हुई है। श्रीनगर एक्सटेंशन में चाणक्यश्री अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी संदीप सोनी के सुने घर में घुसे चोर करीब 2 लाख की नकदी और मुंबई से आई उनकी बहन की 35 तोले सोने की ज्वेलरी चोर ले भागे। चोरों ने सोलंकी के फ्लैट के सामने रहने वाले शौरूम संचालक संजय शर्मा के घर भी चोरी की है। शर्मा अभी परिवार के साथ इंदौर के बाहर गए हुए है। उनके आने के बाद खुलासा होगा कि कितने का माल गया। सोलंकी बताते है कि मुंबई में चल रहे कोरोना के कहर को देखते हुए बहन इंदौर आ गई और वह अपने साथ पूरी ज्वेलरी भी लाई थी। एमआईजी क्षेत्र में बीते दो दिनों में चार चोरी की वारदातें हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved