img-fluid

ब्राजील में कोरोना संक्रमित संख्‍या पहुंची 53 लाख 80 हजार पार, एक लाख 56 हजार से अधिक मृत

October 25, 2020

ब्रासिलिया । ब्राजील (Brazil) में एक दिन में कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के 26,979 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख 80 हजार 635 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 432 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या एक लाख 56 हजार 903 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां 10 लाख 89 हजार 255 मामले और 38 हजार 726 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 29 लाख आठ हजार 823 मामले और 20 हजार 171 मौते हुई है।
ब्राजील कोरोना संक्रमण के मामले मे दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

उधर, दुनिया भर को कोरोना महामारी देनेवाले चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 15 नये मामले दर्ज किये गये, जिससे बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 3,228 हो गयी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से रविवार को जारी दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक सभी मामले बाहर से आये लोगों के हैं।

संक्रमण के नये मामलों में से शंघाई से पांच, लियोनिंग और गुआंगडोंग से तीन-तीन, शांजी से दो जबकि तियानजिन और शांझी से एक-एक नया मामला सामने आया है। आयोग ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाहर से आये मामलों में से 2974 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 254 अस्पताल में भर्ती हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Share:

  • भागवत का चीन पर निशाना, बोले सहम गया है ड्रैगन

    Sun Oct 25 , 2020
    नागपुर। आज पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर (Nagpur) में शस्त्र पूजा (RSS Dussehra Shastra Puja) की गई। संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने अपने संबोधन में देश के कई महप्तवपूर्ण बातों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved