img-fluid

कोरोना से संक्रमित टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन

August 17, 2020

पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीतसिंह भी कोरोना संक्रमित

कोलकाता। बंगाल में टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन हो गया है। दास कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाज सॉल्टलेक के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी। टीएमसी ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।
पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ होम आइसोलेशन में हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शनिवार को कांगड़ ने मनसा में ध्वजारोहण किया था। उनके करीबी संपर्क वाले लोगों के सैंपल की भी जांच की जाएगी।
वहीं महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11 हजार 111 केस सामने आए हैं। अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटे में 8837 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। हालांकि इस बीच 288 लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 5 लाख 95 हजार मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 17 हजार 123 लोग ठीक हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 1,022 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45 हजार 455 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। भोपाल,जबलपुर, राजगढ़, धार, भिंड, बैतूल, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, बालाघाट, आगर-मालवा में 1-1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

Share:

  • भारत की नेपाल के साथ आज महत्‍पूर्ण बैठक, नक्शा विवाद के बाद पहली बार मीटिंग में कई मुद्दों पर होगी एक साथ बात

    Mon Aug 17 , 2020
    नई दिल्‍ली । नक्‍शा कंट्रोवर्सी के बीच भारत और नेपाल के बीच आज अहम बैठक आज होने जा रही है. वैसे तो यह मीटिंग रूटीन बातचीत का हिस्सा है लेकिन भारत इसमें नेपाल को सख्त संदेश भी दे सकता है. भारतीय राजदूत विजय मोहन क्वात्रा और नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी इस द्विपक्षीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved