img-fluid

देश में कोरोना संक्रमण 54.71 लाख के पार हुआ

September 21, 2020

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 54.71 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन इसके साथ ही राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों में भी कमी आयी।

इस संबंध में विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात तक 73,531 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 54,71,761 हो गयी है। इस दौरान 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 87,758 हो गयी है। इस दौरान80,044 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 43,79,765 हो गयी है।
इसके साथ ही देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 7366 की और कमी के बाद 10,03,458 रह गए हैं। वहीं, भारत के सभी राज्‍यों में कोरोना की ताजा स्‍थिति की बात करें तो महाराष्ट्र 2,91,238 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 98,043 मामले और आंध्र प्रदेश में 78,836 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में रिकॉर्ड 26,408 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 8,84,341 हो गयी है।राज्य में रिकॉर्ड 455 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32,671 हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की दर 18.33 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 80.04 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3882, नए 419

    Mon Sep 21 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 419 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2517 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 50342 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1128 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2081 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 19937 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved