
इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में इंदौर शहर की विभिन्न कालोनियों में तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह महामारी तेजी से पांव पसार रही है। देपालपुर क्षेत्र के साग्रोद, चिकलोदा, बड़ौलीहोज, अटाहेड़ा व रंगवासा गांव में कुल 9 मरीज मिले हैं। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीम रवाना हो चुकी है।
तीन और पटवारी पॉजिटिव
जिला प्रशासन के तीन और पटवारी पॉजिटिव हो गए हैं। डकाच्या के पटवारी अभिनवसिंह सहित इंदौर के दो पटवारी कोरोना की चपेट में आए हैं। उल्लेखनीय है कि पहले आठ पटवारी संक्रमित हो चुके हैं, जिनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
राजस्व अमले में हडक़ंप
पटवारियों के संक्रमित होने से राजस्व अमले में हडक़ंप मच गया है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद के पटवारी व आरआई डर-डरकर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क भी लगा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved