img-fluid

कोरोना जांच में आंकड़ों का ख़तरनाक गेम खेल रही है सरकारः तेजस्वी

August 02, 2020

पटनाः कोरोना संक्रमण से बिहार जुझ रहा है। इसके लिए सरकार के सारे नुमाइंदे निपटने के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होकर सियासी पारा को हाईक दे रही है।

अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार पर कोरोना जांच के आंकड़ों मे बड़ा गेम खेल रही है। आगे तेजस्वी ने लिखा है……कि लगभग 5 महीनों बाद भी अब टेस्ट संख्या बढ़ाने के लिए ये एंटीजन टेस्ट बढ़ा रहे है और आऱटी-पीसीआर टेस्ट नाम मात्र किए जा रहे हैं। एंटीजेन टेस्ट में जांच की सटीकता का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आऱटी-पीसीआर टेस्ट्स की संख्या बढ़ानी होगी। फिर आगाह कर रहे है कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए लोगों की जान के साथ मत खेलिए। देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • धोनी सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि मेरे मार्गदर्शक भी हैं : सुरेश रैना

    Sun Aug 2 , 2020
    नई दिल्ली। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने मित्रता दिवस के अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को रैना और धोनी दोनों के साथ एक वीडियो साझा किया। फ्रेंचाइजी के ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved