
डेस्क: कोरोना वायरस (Corona Virus) देश में एक बार फिर से पैर पसरा रहा है. कोविड 19 (Covid) के ताजा डेटा के मुताबिक एक्टिव केस 4302 हो गए हैं. वहीं इसकी वजह से 44 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से कोरोना के केस (Case) सामने आए हैं. अहम बात यह है कि कोविड केस हर दिन बढ़ रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकारों (State Goverment) ने गाइडलाइन (Guidelines) भी जारी की है.
स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोविड केस केरल में सामने आए हैं. यहां 1373 एक्टिव मामले हैं. राज्य में 9 लोगों की मौत भी हुई है. कर्नाटक में 324 एक्टिव केस हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 457 मामले एक्टिव हैं. यहां 5 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. राज्य में 201 एक्टिव केस हैं और 2 की मौच हुई है. तमिलनाडु 216 एक्टिव केस हैं. राजस्थान में 90 एक्टिव केस में हैं. राज्य में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved