img-fluid

देश में पैर पसार रहा कोरोना, 5 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस; जानें कितनी हुईं मौतें

June 05, 2025

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) दबे पांव आगे बड़ रहा है. गुरुवार सुबह 8 बजे तक एक्टिव केस (Active Cases) 5000 के करीब पहुंच गए. देश में कोविड के अब 4866 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं 3955 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना की वजह से मरने (Deaths) वालों की संख्या भी बढ़ी है. महाराष्ट्र के 17 मरीजों को मिलाकर मरने वालों की संख्या 51 हो गई है. फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं.

केरल में कोरोना वायरस के 1487 एक्टिव केस हैं. यहां 114 नए मामले सामने आए हैं. कोविड की वजह से केरल के 9 मरीजों की जान गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोविड के 562 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली में 105 नए केस भी दर्ज किए गए हैं. यहां मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में कोविड के 198 एक्टिव केस हैं. यहां 3 नए मामले भी सामने आए हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 105 मामले सामने आए, जिनमें से 32 मामले मुंबई में सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,064 हो गई. मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस की वजह से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें कोल्हापुर, नवी मुंबई और डोंबिवली नागरिक क्षेत्र में एक-एक मौत की सूचना है. ठाणे में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए. इससे संक्रमितों की कुल संख्या 130 हो गई. यहां कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव केस की संख्या 508 हो गई, हालांकि अहम बात यह है कि अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं आई है. कोविड के 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 490 घर पर ही क्वारंटाइन रहकर इलाज करा रहे हैं. अगर अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 50, आसाम में 8, बिहार में 31, हरियाणा में 63 और कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं. कर्नाटक में 112 नए मामले भी सामने आए हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में 30, पंजाब में 16, राजस्थान में 103 एक्टिव केस हैं.

Share:

  • इंदौर में डायनामाइट से इमारत उड़ाने पर हो गया विवाद, महापौर ने दिए जांच के आदेश

    Thu Jun 5 , 2025
    इंदौर: इंदौर (Indore) के स्कीम 54 में बसे पी यू फॉर में नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा 31 मई को डायनामाइट (Dynamite) लगाकर उड़ाए गए भवन (Building) को लेकर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने अधिकारियों पर सवालिया निशान लगा दिया है. महापौर ने पूरी कार्रवाई की जांच करवाने का हवाला दिया है. साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved