
नई दिल्ली। कोरोना के चलते लागू लाकडाउन का असर अब तक देश में बरकरार है। देश के प्रमुख बंदगाह भी इससे अछूते नहीं रहे हैं और अगस्त में भी यहां सुस्ती देखी गई। बंदरगाहों के शीर्ष संगठन इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के मुताबिक इस कारोबारी साल में अप्रैल से अगस्त तक देश के प्रमुख बंदरगाहों पर माल ढुलाई में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.56 फीसदी गिरावट चल रही है। इस दौरान इन बंदरगाहों पर 24.504 करोड़ टन की माल ढुलाई (कार्गो हैंडलिंग) हुई।
केंद्र सरकार के इन 12 बंदरगाहों का कार्गो वॉल्यूम अगस्त में लगातार पांचवें महीने घटा है। मार्मुगाव को छोड़कर बाकी सभी 11 बंदरगाहों के वॉल्यूम में गिरावट दर्ज की गई है। आईपीए के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि में इन 12 बंदरगाहों पर 29.367 करोड़ टन की माल ढुलाई हुई थी। चेन्नई, कोच्चि और कामराजार जैसे बंदरगाहों का कार्गो वॉल्यूम अप्रैल-अगस्त में करीब 30 फीसदी गिरा। जेएनपीटी और कोलकाता के वॉल्यूम में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। मुंबई पोर्ट्स का वॉल्यूम 19 फीसदी से ज्यादा गिर गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved