img-fluid

हर साल लगवानी पड़ेगी कोरोना वैक्सीन? जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

April 03, 2022

नई दिल्ली. जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है तबसे इसे पहचानना, टेस्टिंग किट बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन NIV पुणे के वैज्ञानिकों ने मोर्चा संभाला और सबसे पहले देश में कोरोना वायरस(corona virus) की ना सिर्फ पहचान की बल्कि उसकी टेस्टिंग किट से लेकर टेस्टिंग लैब देशभर में तैयार करवाईं. साथ ही उनको प्रशिक्षिण दिया ताकि देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों की टेस्टिंग हो सके.

कोरोना आने के बाद बढ़ाए गए रिसर्च सेंटर
ICMR के तहत आने वाले NIV रिसर्च संस्थान में 60 से ज्यादा वैज्ञानिक काम करते हैं देश की यह एकमात्र लैब है जिसमें जिनोम सीक्वेंसिंग की जाती है. हालांकि कोरोना महामारी के आने के बाद NIV पुणे के रिसर्च सेंटर बढ़ाए गए हैं.



हर साल लगेगी बूस्टर डोज?
कोरोना महामारी के लगभग 2 साल बाद कोरोना प्रोटोकॉल से ढील दी जा चुकी है और कई राज्य तो मास्क को भी गैर जरूरी कर रहे हैं. लेकिन NIV की डायरेक्टर ने बताया कि जब तक कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती तब तक सावधानी बरतना जरूरी है. लोग अगर भीड़ में जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. उनका कहना है कि यदि महामारी और लंबी बनी रहती है तो कोरोना से बचाव के लिए लोगों को हर साल बूस्टर डोज की जरूरत होगी.

नियंत्रण में है कोरोना वायरस
देश में आज की तारीख में कोरोना महामारी नियंत्रण में है और हर दिन हजारों की संख्या में आने वाले संक्रमण के मामले धीरे-धीरे हजार के आसपास आ गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या भी घटी है.

 

Share:

  • आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सेना भेज रहा भारत, उच्चायोग ने दी इसकी जानकारी

    Sun Apr 3 , 2022
    नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में भारत (India) अपने सैनिकों को नहीं भेज रहा है। इस बात की जानकारी श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग(Indian High Commission) ने दी है। उच्चायोग ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि भारत, श्रीलंका (Sri Lanka) में सैनिक भेजने की तैयारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved