
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variants of Corona) से बचने के लिए फिर से मास्क(Mask) की वापसी हो गई है। दो महीने पहले अमेरिका ने टीकाकरण (Vaccination) के दम पर अमेरिका को मास्क मुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन कोरोना(Corona virus) के बढ़ते प्रकोप को देख अब उसने अपना फैसला बदल दिया है।
सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को फिर से मास्क पहनने की अपील की है। सीडीसी ने कहा है कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है वो भी मास्क पहनें। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में महामारी का दौर मई की तुलना में पूरी तरह अलग है। संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वहीं टीकाकरण की दर घट रही है। इसी के बीच ब्रेकथ्रू (टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण) के मामले भी बढ़ने लगे हैं। सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वैलेंस्की ने कहा कि हमने दोबारा मास्क पहनने का फैसला हल्के में नहीं लिया है। हालात इस तरह के हो गए हैं कि दोबारा मास्क पहनने का वक्त आ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved