मुरैना। मुरैना में कोरोना संक्रमित की पहचान समय से पहले होना चाहिए, जिससे संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु न हो सके। कोरोना से जंग जीतने के लिये मध्यप्रदेश की सरकार आवश्यक संसाधनों में कोई कमी नहीं रखेगी। आज क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष यह भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने मुरैना के लोगों को सराहना करते हुये कहा कि चम्बल वासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत है। इसलिये कोरोना मरीजों की मृत्युदर यहां न्यूनतम है। मुरैना में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस व प्रशासन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या संख्या को लेकर सभी चिकित्सकों को ढांढ़स बंधाते हुये कहा कि वह घबरायें नहीं जरूरत के सभी संसाधन आपको दिये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिये जन-जन को जागरूक करना होगा। इसका दायित्व हम सबके साथ सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों का भी है। चम्बल संभाग आयुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा तथा चम्बल पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा ने कोरोना काल की सभी गतिविधियों व स्थितियों से मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री तथा उपस्थितजन को अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया भी उपस्थित थे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved