img-fluid

मप्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 29 नये मामले आए सामने

April 05, 2023

भोपाल (Bhopal)। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोरोना के मामले (Corona cases rise again) फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29 नये मामले (29 new cases of corona) सामने आए है, जबकि चार मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त (Four patients free from corona infection) हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना का 26 नए मामले सामने आए थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,162 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 29 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 1,133 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.4 रहा। नए मामलों में भोपाल में 16, इंदौर में 11 तथा नर्मदापुरम और जबलपुर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 40 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 03 लाख 4 हजार 602 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,202 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,299 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से चार मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 126 है। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,777 है। इधर, प्रदेश में 04 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन के 13 करोड़, 39 लाख, 37 हजार, 274 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • लाड़ली बहना योजनाः प्रदेश में अब तक प्राप्त हुए 53 लाख 98 हजार 811 आवेदन

    Wed Apr 5 , 2023
    – लाड़ली बहना योजना के लिए हर जिले में जागरूकता आएंगे मुख्यमंत्री भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) से जुड़कर लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में बहने आगे आ रही हैं। इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हितग्राही महिलाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved