img-fluid

पैर पसार रहा कोरोना, इंदिरा नगर और जयसिंहपुरा तक पहुँचा

June 03, 2022

उज्जैन। पिछले एक हफ्ते से कोरोना पैर पसारने लगा है। कल शाम को भी शहर के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें से एक युवती इंदिरानगर की रहने वाली है तथा दूसरा मरीज जयसिंहपुरा का उम्रदराज व्यक्ति है। कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत पिछले महीने से हो गई थी लेकिन मई महीने के आखिरी सप्ताह से कोरोना के केस बढऩा शुरु हो गए थे। एक दिन पहले बुधवार की शाम भी शहर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे।


इनमें ऋषिनगर के दंपत्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद कल सुबह तक शहर में कोरोना के एक्टिव मामले 6 तक पहुँच गए थे। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि कल शाम को 230 लोगों की जाँच रिपोर्ट आई। इनमें जयसिंहपुरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए, वहीं इंदिरा नगर में रहने वाली 32 साल की एक महिला भी पॉजीटिव निकली है। इनमें से महिला को होम आईसोलेशन में रखा गया है जबकि बुजुर्ग व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। इसलिए सावधानी की बेहद जरूरत है।

Share:

  • नहीं तपा नौतपा, कल आखरी दिन भी तापमान 42 डिग्री के करीब ही रहा

    Fri Jun 3 , 2022
    लगातार तीसरे साल नौतपा में नहीं पड़ी तेज गर्मी, बादलों ने पारे को चढऩे से रोका उज्जैन। शहर में पिछले दो सालों की तरह इस साल का नौतपा भी नहीं तपा। नौतपा का कल आखरी दिन था और गुुरुवार को भी तापमान 41 डिग्री तक ही पहुंच पाया। नौतपा में दिन का अधिकतम तापमान एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved