img-fluid

कोरोना का खतरा; दो दिन की राहत के बाद 42,625 नए मामले, 562 मौतें

August 04, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में दो दिन से गिरावट के बाद आज फिर से उछाल आ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं, 36,668 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 562 लोगों की जान चली गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब 9,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.10 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामले
सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है। यहां मंगलवार को 23,676 नए मामले सामने आए। सोमवार को यह आंकड़ा 13,984 था। राज्य के एक्टिव केस में भी 9,959 का इजाफा हुआ है। अब यहां 1.73 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र में रोजना कोरोना के नए मामले करीब सात हजार तक पहुंच रहे हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि तीन अगस्त तक 47,31,42,307 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 18,47,518 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को  किया गया है।

अगस्त में तीसरी लहर की दस्तक
गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इस महीने से दस्तक दे सकती है। इस दौरान रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आएंगे। इस वक्त देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। आईआईटी के प्रोफेसर और विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने चरम पर जा सकती है। दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।

Share:

  • चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के प्रमुख के पद से सलीम बाजवा को हटाया

    Wed Aug 4 , 2021
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के प्रमुख के पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह खालिद मंसूर लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मंसूर को तत्काल प्रभाव से सीपीईसी मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved