img-fluid

कोरोना का खतरा, डेल्टा की तरह आगे बढ़ रहा नया डेल्टा-4

September 20, 2021

नई दिल्‍ली। देश में इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है। यहां तक कि कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि वैक्‍सीन (vaccine) लगने से इस नियंत्रण भी पाया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से अभी मामलों में बढ़ोत्‍तरी हो रही है उस पर विश्व स्वास्थय संगठन (World Health Organization) ने चिंता जताई है। यहां तक WHO ने तो यहां तक मान लिया कि विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।
बता दें कि अभी दूसरी लहर शांत नहीं हुई कि तीसरी लहर आने की वैज्ञानिकों ने और चिंता बढ़ा दी है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों की आशंका को देखते हुए भारत में डेल्टा-4 नामक कोरोना वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। उनका मानना है कि डेल्टा-4 वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने केंद्र सरकार को 13 सितंबर को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर के बाद से देश में डेल्टा वैरिएंट में लगातार म्यूटेशन हो रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में ही नहीं, अमेरिका, यूरोप सहित कई देशों में म्यूटेशन हो रहा है। इसकी वजह से वायरस में और अधिक बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है।



वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में ही अब तक 25 बार डेल्टा वैरिएंट में म्यूटेशन हुआ है और उसके अलग-अलग मरीजों में पहचान हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 90,115 सैंपल का जीनोम अनुक्रम पूरा हुआ है, जिनमें 62.9 फीसदी सैंपल में वायरस के गंभीर वैरिएंट मिले हैं। इनमें डेल्टा, अल्फा, गामा, बीटा, कप्पा इत्यादि वैरिएंट हैं, जो न सिर्फ दोबारा संक्रमण होने की आशंका को बढ़ा देते हैं, बल्कि वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित कर सकते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि भारत में म्यू या फिर सी.1.2 नामक वैरिएंट का कोई मामला अब तक नहीं मिला है, लेकिन डेल्टा और डेल्टा से जुड़े अन्य म्यूटेशन लगातार हो रहे हैं, जिस कारण देश में महामारी की नई चिंताजनक स्थिति सामने आ सकती है।

Share:

  • बड़ी बात :देश में 60 करोड़ से अधिक वयस्क आबादी को लग चुकी वैक्‍सीन

    Mon Sep 20 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है। यहां तक कि कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि इस समय वैक्‍सीन (Vaccine Dose) लगाने का काम युद्ध स्‍तर पर चल रहा है। देश भर में अब तक 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved