नई दिल्ली। देश में इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है। यहां तक कि कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि वैक्सीन (vaccine) लगने से इस नियंत्रण भी पाया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से अभी मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है उस पर विश्व स्वास्थय संगठन (World Health Organization) ने चिंता जताई है। यहां तक WHO ने तो यहां तक मान लिया कि विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।
बता दें कि अभी दूसरी लहर शांत नहीं हुई कि तीसरी लहर आने की वैज्ञानिकों ने और चिंता बढ़ा दी है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों की आशंका को देखते हुए भारत में डेल्टा-4 नामक कोरोना वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। उनका मानना है कि डेल्टा-4 वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने केंद्र सरकार को 13 सितंबर को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर के बाद से देश में डेल्टा वैरिएंट में लगातार म्यूटेशन हो रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में ही नहीं, अमेरिका, यूरोप सहित कई देशों में म्यूटेशन हो रहा है। इसकी वजह से वायरस में और अधिक बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved