img-fluid

कोरोना में उठ गया पिता का साया, गांव वालों ने करवाई मुस्लिम बेटी की शादी

June 17, 2025

अलवर. देश (India) में राजनीतिक पार्टियां (Political parties) कितना भी हिंदू मुसलमान (hindu muslim) करने का प्रयास करें. लेकिन लोगों के दिलों में आज भी एक दूसरे के प्रति प्यार मौजूद है. इसका जीता जागता उदाहरण जयपुर जिले के जोबनेर के समीप प्रतापपुर गांव में देखने को मिला. जहां एक मुस्लिम बेटी (Muslim daughter) की शादी गांव के सभी लोगों ने मिलकर करवाई और उसके कन्यादान में एक लाख 45 हजार रुपए दिए गए. शादी में मौजूद मेहमान व बारातियों ने गांव के लोगों की इस पहल की जमकर तारीफ की. इस मामले की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है.

जयपुर जिले के जोबनेर के समीप प्रतापपुरा गांव में एकमात्र मुस्लिम समुदाय के रफीक शाह का 2021 में कोरोना के चलते निधन हो गया था. परिवार में रफीक की मां, पत्नी व कुल पांच बच्चे हैं. उनकी जिम्मेदारी रफीक की पत्नी के कंधों पर आ गई. घर की आर्थिक हालत खराब है. रफीक के आकस्मिक निधन के बाद परिवार के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो गई. इस बीट 16 जून को रफीक की बड़ी बेटी मुस्कान बानो का निकाह छीर निवासी आमीन मोहम्मद के साथ हुआ.


परिवार में शादी के खर्च व विवाह को लेकर प्रतापपुरा गांव के स्थानीय युवाओं ने सामाजिक पहल में आगे होकर मुहिम चलाई. युवाओं के साथ- साथ आस पास के गांवों केलोग, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणों ने महज चार दिनों में ही मैसेज ग्रुप की मदद से करीबन एक लाख 45 हजार रुपए की राशि एकत्रित की. साथ ही ग्रामीणों ने अपने परिवार की तरह विवाह के कार्यों को संपन्न करवाया.

गांव के युवाओं ने शादी का काम करवाया और पूरा गांव सभी रस्मों में शामिल हुआ. ग्रामीणों ने मुस्कान बानो की मां सलमा बानो के हाथों में थाली में कन्यादान के पैसे दिए. इस शादी में बेटी के माता की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. इसके अलावा ग्रामीणों की तरफ से घर गृहस्थी का सामान जैसे कपड़े, अटैची, बर्तन,सिलाई मशीन, पंखे, आर्टिफिशियल गहने, बेडशीट, सिंगार बॉक्स, बाल्टी व हैंडबैग सहित कई आवश्यक वस्तुएं दी गईं.

सभी ने मिलकर बेटी की शादी को यादगार बनाया.एक ग्रामीण ने बताया की बिटिया की शादी में आर्थिक मदद के लिए व्हाट्स अप ग्रुप बनाया गया. इसमें ग्रामीणों व युवा साथियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य ने मुहिम में शामिल होकर महज तीन दिनों में यह राशि एकत्रित की है. शादी में आने वाले लोगों ने गांव के लोगों के इस पहल की जमकर तारीफ की. तो वहीं यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share:

  • सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे एअर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, कोलकाता में उतरे यात्री

    Tue Jun 17 , 2025
    कोलकाता. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से मुंबई (Mumbai) आ रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में तकनीकी खराबी (technical fault) आने के कारण यात्रियों को कोलकाता (Kolkata) एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. यह घटना मंगलवार तड़के उस समय हुई जब फ्लाइट अपनी तय समय पर रात 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी. एअर इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved