img-fluid

बिना ट्रायल पूरा करे भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का हो सकेगा इस्तेमाल, सीरम इंस्टीट्यूट की ये है रणनीति

November 29, 2020


नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाल (Adar Poonawalla) का कहना है कि जल्द ही कोविशील्ड (Covishield) का इस्तेमाल आपातकालीन उपयोग के लिए किया जा सकता है.

पूनावाला ने कहा कि उनका संस्थान अगले दो हफ्तों में कोविशील्ड के आपातकालीन उपयोग के लिए प्राधिकरण के पास आवेदन करने की प्रक्रिया में है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश की टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी है.

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र का शनिवार को दौरा किया है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा कि हमने पुणे में और अपने नए परिसर मंडारी में सबसे बड़ी महामारी के स्तर की सुविधा का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान बहुत सारी विस्तृत चर्चाओं के साथ इस सुविधा को भी उन्हें दिखाया गया था.

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा कि टीके और टीके के उत्पादन पर अब प्रधानमंत्री बेहद जानकार हैं. हम हैरान थे कि उनके पहले से ही इसे लेकर काफी जानकारी थी. विभिन्न टीकों और उनकी चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करने के अलावा, उन्हें ज्यादा कुछ समझाने की आवश्यकता ही नहीं हुई.

पूनावाला ने वैक्सीन के वितरण को लेकर कहा कि वैक्सीन शुरू में भारत में वितरित की जाएगी, फिर हम COVAX देशों को देखेंगे जो मुख्य रूप से अफ्रीका में हैं. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा यूके और यूरोपीय बाजारों का ध्यान रखा जा रहा है. हमारी प्राथमिकता भारत और COVAX देश हैं.

वहीं कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का जब दौरा किया और वहां मौजूद टीम के साथ बातचीत की, तब प्रधानमंत्री को वैक्सीन विनिर्माण में आगे तेजी लाने को लेकर अभी तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी गई. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा, ‘‘दुनियाभर में अब सभी बड़े स्तर पर और सस्ती कीमत पर वैक्सीन पाने के लिए भारत पर निर्भर हैं, क्योंकि सभी पहले ही जानते हैं कि 50-60 प्रतिशत से अधिक टीके भारत में बनाए जाते हैं.’’

Share:

  • बसपा सुप्रीमो की मांग, कृषि कानूनों पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

    Sun Nov 29 , 2020
    नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ( supremo) ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों पर असहमति व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को इन पर फिर से (revisit agricultural laws) विचार करना चाहिए। सुश्री मायावती ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि इन कानूनों को लेकर पूरे देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved