img-fluid

केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन के अधिकतम रेट तय किए

June 08, 2021


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने योग दिवस यानी 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। अब वैक्सीन का 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और बाकी हिस्सा प्राइवेट सेक्टर को मिलेगा।



केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन के अधिकतम रेट तय कर दिए है। नए रेट के मुताबिक कोविशील्ड (covishield) का दाम 780, यानी 600 वैक्सीन की कीमत+5% GST+सर्विस चार्ज 150 रुपया रुपये प्रति डोज़ होगा। वहीं कोवैक्सीन (Covaxin) का दाम 1410 रुपये, यानी 1200 रुपया कीमत+60 रुपया जीएसटी+150 रुपया सर्विस चार्ज प्रति डोज़ होगा। वही रूस निर्मित वैक्सीन स्पूतनिक-V (Sputnik V) का दाम प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1145 प्रति डोज़, यानी 948 रुपया वैक्सीन+47 रुपया जीएसटी+ 150 रुपया सर्विस चार्ज होगा।

सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित रेट को लेकर हर रोज इसकी निगरानी की जाएगी। ज्यादा रेट वसूलने पर प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि 150 रुपए सर्विस चार्ज के से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल न लें। इनकी निगरानी राज्य सरकारों को करनी है।

Share:

  • शिवराज मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि बढ़ाई गई

    Wed Jun 9 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय के 21 पद एवं जिला स्तर के 255 पद समेत कुल-276 अस्थायी पदों का प्रवर्तन एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक की अवधि के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved