
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि तीन नवंबर के चुनाव के बाद देश में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा।
श्री ट्रंप ने बुधवार को पहले से रिकॉर्ड वीडियो संदेश में कहा, “ मुझे लगता है कि चुनाव से पहले हमारे पास टीका होना चाहिए, लेकिन स्पष्टत है कि राजनीति हो रही है और यह ठीक है, वे अपना खेल खेलना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “यह चुनाव के ठीक बाद होने जा रहा है।”
बतादें कि कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब काम पर वापस लौट आए हैं।
डॉ कॉनले की रिपोर्ट के मुताबिक़, “ट्रंप की शारीरिक जांच सामान्य रही और ऑक्सीजन सेचुरेशन और रेस्पिरेटरी रेट स्थिर है.” रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, “5 अक्टूबर को उनके शरीर में सार्स-कोव-2-आईजीजी एंटीबॉडी मिली.” डॉक्टर ने कहा कि “हम उनकी सेहत पर क़रीबी नज़र बनाए हुए हैं, कुछ और पता चलने पर मैं आपको जानकारी दूंगा.”
राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार दोपहर ओवल ऑफिस पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों के मुताबिक़ मेक्सिको की खाड़ी में डेल्टा तूफान और अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहन पैकेज पर डेमोक्रेट्स के साथ ताज़ा बातचीत की जानकारी दी गई. अस्पताल से लौटने के बाद ट्रंप घर से काम करने के बजाए ओवल ऑफिस जा रहे हैं. साथ ही देश के नाम संबोधन और चुनाव अभियान फिर से शुरू करने पर ज़ोर दे रहे हैं. हालांकि उनके ज़्यादातर सहयोगी और स्टाफ के सदस्य सेल्फ-आइसोलेशन में हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved