img-fluid

विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 33,837,708 पर पहुंची

September 30, 2020

वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। स्‍थ‍िति इतनी गंभीर है कि एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं । इसे लेकर रोज ताजा आंकड़े प्रस्‍तुत करनेवाले वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 33,837,708 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,012,578 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 25,143,031 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,406,146 मामले हैं, वहीं 210,785 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,648,683 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही बोलीविया में 418 नए मामले और 31 नई मौतें सामने आई हैं । दक्षिण कोरिया में 113 नए मामले और 6 नई मौतें और मैक्सिको में 4,446 नए मामले और 560 नई मौतें पिछले 24 घण्‍टे के दौरान हो चुकी हैं।

वहीं, इसके अलावा चीन में 19 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अभी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,223,519 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 97,529 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या 5,184,634 है।

उधर, तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,780,317 लोग संक्रमित हुए है और 143,010 लोगों की मौत हुई जबकि 4,135,088 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,167,805 लोग संक्रमित है और अबतक 20,545 लोगों की मौत हो चुकी है, 952,399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Share:

  • बाबरी विध्वंसः फैसला आज, दोषी पाए जाने किसे मिलेगी कितनी सजा

    Wed Sep 30 , 2020
    दो मौजूदा बीजेपी सांसद समेत 19 को हो सकती है उम्रकैद कल्याण सिंह व साक्षी महाराज को अधिकतम तीन साल अडवाणी, जोशी समेत कुछ नेताओं अधिकतम पांच साल की सजा लखनऊ। 28 साल बाद अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में आज आने वाले फैसले में कुल 32 आरोपियों की किस्मत दांव पर है। वैसे तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved