
नई दिल्ली। चीन में कोरोना महामारी(corona pandemic) से एक बार फिर दहशत का माहौल है. राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद हड़कंप (stir) है. यहां कोविड-19 (Covid-19 ) के विस्फोटक प्रकोप की स्थिति से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सरकारी स्वास्थ्य विभाग (government health department) से जुड़े अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि राजधानी बीजिंग में कोरोना ने तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीजिंग में कोरोना विस्फोट (Covid-19 in Beijing) को लेकर चेतावनी जारी की है.
बीजिंग के दो जिलों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सावधानी (caution) बरती जा रही है. कोविड के प्रसार को कम करने के लिए यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नाइटक्लब और कुछ मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही चीन की वाणिज्यिक राजधानी शंघाई में हेयर और ब्यूटी सैलून से जुड़े मामलों में उछाल को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग को शुरू किया गया है.
बीजिंग में कोरोना के विस्फोटक प्रकोप से दहशत
बीजिंग में ताजा मामले एक बार से जुड़े थे जिसे हेवन सुपरमार्केट बार के नाम से जाना जाता है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को शहर में सामने आए 61 नए संक्रमित मामलों में से सभी या तो बार गए थे या इससे जुड़े हुए थे. बीजिंग नगरपालिका सरकार के प्रवक्ता जू हेजियान ने मीडिया को बताया कि ‘हेवन सुपरमार्केट बार’ से संबंधित मामलों का हालिया प्रकोप काफी विस्फोटक है और इससे संक्रमण और तेजी से फैला है.
चीन में लागू है जीरो कोविड पॉलिसी
दुनियाभर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग अभी तक जारी है. हालांकि चीन में कोविड-19 (Covid-19 in China) संक्रमण की दर वैश्विव मानकों से काफी कम बताया जाता है. बावजूद इसके चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) लागू है और इसके तहत कोरोना को लेकर काफी सख्ती है. चीन की सरकार का मानना है कि जीरो कोविड पॉलिसी के तहत कठोर नियम देश के बुजुर्गों और चिकित्सा प्रणाली की रक्षा को लेकर लागू की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved