img-fluid

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर कोरोना का सबसे ज्‍यादा असर, 40 प्रतिशत तक महंगी हुई पॉलिसी

January 06, 2022

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) ने अगर सबसे अधिक किसी क्षेत्र पर असर डाला है तो वह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी(life insurance policy) है. कोविड (Covid) की पिछली लहर में इंश्योरेंस कंपनियों (insurance companies) को इतना क्लेम(claim) देना पड़ा और कंपनियों पर इतने बोझ बढ़ गए कि झटके में पॉलिसी महंगी (policy expensive) हो गई. अब कोरोना का नया वेरिएंट (new variant of corona) संक्रमण फैला रहा है जिससे इंश्योरेंस कंपनियों (insurance policy) पर दबाव बढ़ना लाजिमी है. इस आर्थिक दबाव को कम करने के लिए कंपनियों ने 40 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए हैं.

इंश्योरेंस पॉलिसी की यह महंगाई प्रीमियम के बढ़े रेट के रूप में देखी जा रही है. सबसे अधिक प्रभाव टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी पर पड़ा है. इस पॉलिसी में कंपनियों को मोटी रकम देनी होती है, इसलिए प्रीमियम की दर भी उसी हिसाब से बढ़ाई गई है. लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्र की लगभग हर कंपनी ने कोरोना काल में प्रीमियम महंगा किया है. किसी ने कम या किसी ने ज्यादा. केवल एलआईसी ही ऐसी कंपनी है जिसने टेक टर्म प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.



लगभग सभी प्राइवेट कंपनियों ने लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की दरों में बढ़ोतरी की है. केवल एलआईसी ही ऐसी कंपनी है जिसने लगातार तीन साल से प्रीमियम में कोई वृद्धि नहीं की है. कोरोना में मृत्यु दर देखते हुए और क्लेम रेट में आई बड़ी बढ़ोतरी के बाद इंश्योरेंस कंपनियों ने प्लान को महंगा किया है. कोविड के दौरान क्लेम की संख्या में आई बढ़ोतरी के बाद इंश्योरेंस कंपनियों ने पॉलिसी की शर्तों में सख्ती बरती है और प्रीमियम बढ़ा दिया है. इंश्योरेंस कंपनियों का दावा है कि अभी भी दुनिया के मुकाबले भारत में टर्म प्लान की दरें बहुत कम हैं. टर्म प्लान में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद एक बड़ी राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है. इसमें एक करोड़ का बीमा बहुत आम है.

लिस्ट देखें तो शायद ही कोई प्राइवेट कंपनी हो जिसने 15 परसेंट से अधिक प्रीमियम की दरें न बढ़ाई हों. सबसे अधिक दर बढ़ाने वाली कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ, मैक्स लाइफ के नाम हैं. एचडीएफसी लाइफ का टर्म इंश्योरेंस मार्च 2020 में 12,478 रुपये का था जो जनवरी 2022 में 16,207 रुपये का हो गया. इस तरह कंपनी ने प्लान के प्रीमियम में 30 परसेंट की बढ़ोतरी की है. दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल है जिसका प्रीमियम मार्च 2020 में 12,502 रुपये था और जनवरी 2022 में बढ़कर 17,190 रुपये हो गया. यहां 38 परसेंट प्रीमियम में बढ़ोतरी देखी गई है.

एसबीआई लाइफ का प्रीमियम मार्च 2020 में 15,070 रुपये था जो जनवरी 2022 में बढ़कर 17,495 रुपये हो गया. एसबीआई लाइफ के प्रीमियम में 16 परसेंट की वृद्धि की गई है. इसके बाद नाम है मैक्स लाइफ का जिसका प्रीमियम मार्च 2020 में 10.148 रुपये था जो जनवरी 2022 में बढ़कर 11,858 रुपये हो गया. यहां 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एलआईसी अकेली कंपनी है जिसके टर्म प्लान का रेट मार्च 2020 में 14,122 रुपये का था जो जनवरी 2022 में भी उतने का ही है. सबसे अधिक वृद्धि आईसीआईसीआईसी प्रूडेंशियल ने 38 परसेंट की है. उसके बाद एचडीएफसी लाइफ का स्थान आता है.

Share:

  • corona: देश में 81 दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख के पार, महाराष्ट्र में भी 230 डॉक्टर संक्रमित

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली/मुंबई। देश में कोरोना की चाल इतनी तेज हो गई है कि देश (country) में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा (Number of active patients of corona) 81 दिन बाद बढ़कर 2,14,004 (81 days later increased to 2,14,004) हो गया है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक मिले कुल मामलों में से सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved