img-fluid

Share Market: शेयर बाजार पर कोरोना का साया, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी धराशाई

January 06, 2022

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते गुरुवार को बाजार लाल निशान पर खुला और देखते ही देखते इसमें भारी गिरावट आ गई।

बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर फिर से 60 हजार के नीचे आ गया। शुरुआत में सेंसेक्स 585 अंक फिसललकर 59,638 के स्तर पर आ गया। फिलहाल, महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 820 अंक या 1.36 फीसदी टूट चुका है और 59,402 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई है और निफ्टी 171 अंक की गिरावट के साथ 17,800 से नीचे आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स 60,233 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 120 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,925 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • Covid 19: आगरा में ओमिक्रॉन का पहला केस, मुंबई में 230 डॉक्टर संक्रमित, 66 BEST कर्मी भी

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants) से पहली मौत राजस्थान के उदयपुर में (First death in Udaipur of Rajasthan) पिछले सप्ताह हुई जिसकी पुष्टि बुधवार को नमूने की जांच के बाद की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved