img-fluid

लगातार कम हो रही कोरोना की रफ्तार, 6561 नए मामले आए सामने, 142 लोगों ने गंवाई जान

March 03, 2022

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 6,561 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,45,160 हो गई है. वहीं, देश में सक्र‍िय मरीजों (Active cases in India) की संख्या घटकर 77,152 रह गई है. देश में लगातार 25 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में 142 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,388 हो गई.

देश में अभी 77,152 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8528 की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई. अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,947 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में कुल 4,23,38,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


प‍िछले साल देश में पार हुआ 1 करोड़ का आंकड़ा
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

मरने वाले में 70 प्रत‍िशत अन्‍य बीमार‍ियों से ग्रस्‍त
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 223 मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

Share:

  • खाद्य पदार्थ के वेज या नॉनवेज होने का होना चाहिए पूरा खुलासा : दिल्‍ली हाईकोर्ट

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्‍ली । उच्च न्यायालय (high Court) ने बुधवार को कहा कि किसी खाद्य पदार्थ (Food ingredient) के शाकाहारी या मांसाहारी (vegetarian or non-vegetarian) होने के संबंध में पूर्ण खुलासा होना चाहिए क्योंकि थाली में दी जाने वाली चीजों से प्रत्येक व्यक्ति के मौलिक अधिकार प्रभावित होते हैं। न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति डीके शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved