img-fluid

अस्पतालों में आम लोगों से हो रहा कोरोना मरीज जैसा व्यवहार

July 08, 2020

उज्जैन। कोरोना काल के पहले निजी अस्पताल और क्लीनिक में मरीजों को अपने यहाँ उपचार के लिए लाने की होड़ लगी रहती थी लेकिन अब स्थितियाँ बदल गई हैं। शहर के कई निजी अस्पतालों में आम लोगों से भी कोरोना मरीज जैसा बर्ताव किया जा रहा है। उनके साथ अभद्रता होने की भी खबरे हैं। सरकारी अस्पतालों में भी ऐसे ही नजारे हैं।
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में भी अब रोजाना लगभग 25 हजार नए केस आने लगे हैं। इसके मुकाबले उज्जैन जिले की स्थिति काफी संतोषजनक है। यहाँ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिनरात योद्धाओं की तरह कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं और जिले को जैसे-तैसे कोरोना मुक्त कराने में लगे हुए हैं। सामान्य बीमारियों के उपचार की सुविधा के लिए अनलॉक 1 शुरु होते ही जिला प्रशासन ने सरकारी फीवर क्लीनिक के लिए कुछ निजी अस्पताल और क्लीनिक को भी उपचार की अनुमति दी थी। इधर बीते कुछ दिनों से ज्यादातर निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुँच रहे मरीजों और उनके साथ अटेंडर के साथ काफी रूखा व्यवहार होने लगा है। निजी अस्पताल के काउंटर से लेकर वार्डों तक में मरीज के साथ जाने वाले लोगों के साथ भी कोरोना मरीज जैसा भेदभाव और व्यवहार किया जा रहा है। फ्रीगंज के कई निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों ने इसकी शिकायत की है।

Share:

  • भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपालियों के लिए खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

    Wed Jul 8 , 2020
    धारचूला (पिथौरागढ़) । भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाल के पेंशनरों के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है। इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सेना सहित तमाम भारतीय विभागों से रिटायर हुए नेपाल के 1700 लोग लॉकडाउन के कारण पेंशन के लिए भारत नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved