img-fluid

फुटपाथों से कंजरों के डेरे हटाने निकली निगम और पुलिस टीम

May 27, 2025

  • सुबह-सुबह निगम मुख्यालय के आसपास और एमजी रोड क्षेत्र में कार्रवाई, फुटपाथों पर रखा सामान और बिस्तर भी किया जब्त

इन्दौर। नगर निगम और पुलिस विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह शहर के कई क्षेत्रों में फुटपाथों पर लगे कंजरों के डेरे हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान छुटपुट विवाद भी हुए। निगम मुख्यालय के आसपास ही कई जगह डेरे बना लिए गए थे। वहां से निगम ने बिस्तर, सामान जब्त कर लिया। शहर के कई अन्य स्थानों पर भी यह मुहिम जारी थी। नगर निगम मुख्यालय के बाहर बनी दुकानों के आसपास और सामने के हिस्से में कई कंजरों ने धीरे-धीरे अपने डेरे बनाना शुरू कर दिए थे और सुबह कचरा फेंकने से लेकर गंदगी फैलाने से निगम की टीमें परेशान होती थीं। दुकानदारों ने भी इस मामले में अफसरों को शिकायत की थी।


करीब 15 से 20 अलग-अलग स्थानों पर डेरे बने हुए थे और देर रात तक शराबखोरी के साथ-साथ विवाद और झगड़े होते रहते थे। सुबह एमजी रोड थाने के पुलिसकर्मियों के साथ निगम के कई अधिकारी गाडिय़ों के साथ वहां पहुंचे और उन्हें फुटपाथ और दुकानों के आसपास से हटाना शुरू किया। कई कंजर वहां जमा हो गए थे और जब निगम की टीम ने सामान जब्त करना शुरू किया तो कुछ विवाद हुआ। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें फटकार लगाकर वहां से हटाया। निगम की गाडिय़ों में उनके बिस्तर से लेकर कई सामान रख लिए गए। नगर निगम के आसपास के साथ-साथ एमजी रोड और राजबाड़ा, कृष्णपुरा क्षेत्र में भी कार्रवाई कर फुटपाथों पर डटे कई लोगों को हटाया गया। इसके बाद कृष्णपुरा छत्री और कई अन्य स्थनों पर भी कार्रवाई के लिए टीम पहुंचेगी।

Share:

  • अब टैंकरों से बंट रहा है कुओं का पानी

    Tue May 27 , 2025
    15 कुओं पर लग गए हाइड्रेंट, 35 पर और लगाने की तैयारी इन्दौर। नगर निगम द्वारा वर्षों पुराने कुओं के पानी का उपयोग शुरू कर दिया गया है और द्रविड़ नगर, रणजीत हनुमान से लेकर कई क्षेत्रों में बने कुओं पर हाइड्रेंट बनाकर वहां से टैंकर भरने का काम भी शुरू हो गया है। कुओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved