img-fluid

शहर में जल भराव रोकने के लिए निगम और पुलिस साथ

May 22, 2025

  • आयुक्त ने दी चेतावनी… अभी से कर लो तैयारी यदि भराया पानी तो जिम्मेदार होगा जोनल अधिकारी

इंदौर। मानसून के मौसम में शहर की सडक़ों पर जल भराव होने से रोकने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस ने हाथ मिला लिया है। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जोनल अधिकारियों को साफ शब्दों में समझा दिया है कि अभी से जल भराव न हो इसके लिए कदम उठा लो। यदि बारिश के मौसम में आपके क्षेत्र में पानी भराया तो आप पर कार्रवाई होगी। आयुक्त ने यह चेतावनी कल शाम को सिटी बस कंपनी के कार्यालय में आयोजित सभी जोनल अधिकारियों की बैठक में दी। निगम द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में शहर में जल भराव वाले जितने स्थान पाए गए थे उन स्थानों पर पानी न भराए इसके लिए निगम की ओर से काम शुरू कर दिया गया है।

कुछ स्थानों पर यह कार्य चल रहा है। पिछले दिनों इंदौर के यातायात को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पुलिस आयुक्त संतोष सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे। बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि उन्होंने भी इस बात का सर्वेक्षण किया है कि कितने स्थान पर पानी भर जाने के कारण यातायात में परेशानी पैदा होती है। उस समय तो मीटिंग में सरसरी तौर पर इस बारे में बात हुई और बातचीत समाप्त हो गई।


कल जब निगम आयुक्त द्वारा बैठक रखी गई तो उन्होंने यातायात पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए गए सर्वेक्षण की जानकारी को भी बुलवा लिया। यह जानकारी भी नगर निगम के जोनल अधिकारियों के साथ साझा की गई है। इन अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि जल भराव वाले हर स्थान पर पानी की निकासी के लिए जो कदम उठाए जाना हैं वह कदम उठाने का काम तत्काल कर लें। बारिश के मौसम में यदि कहीं भी जल भराव होता है तो उसके लिए जिम्मेदार जोनल अधिकारी होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहली बार सीधे तौर पर जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए आयुक्त द्वारा जल भराव की समस्या के बेहतर समाधान की पहल की गई है।

Share:

  • रसायनों से फल पकाने, मोम और रंग चढ़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

    Thu May 22 , 2025
    एफएसएसएआई ने कैल्शियम कार्बाइड के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए इंदौर। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से गैरअनुमति फलों को पकाने वाले एजेंटों और फलों को रंगने और कोटिंग करने के लिए सिंथेटिक रंग व चमक के लिए मोम का उपयोग करने वालों के खिलाफ सघन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved