इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में किये जा रहे स्वच्छता कार्यो के तहत शहर में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम मंे झोन क्रमंाक 8 में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमंाक 36 में स्थित विस्तारा कांकड पर बडी मात्रा में मेडिकल वेस्ट पडा होने पर वेस्ट की जांच कराने पर उक्त मेडिकल वेस्ट अनिला मेडिकल प्रायवेट लिमिटेड मंगल कम्पाउण्ड देवास नाका का होना पाया गया, जिस पर सीएसआई श्री तोमर द्वारा उपरोक्त फर्म के आफिस में पहुंचकर अनिला मेडिकल प्रायवेट लिमिटेड पर रूपये 30 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, वार्ड दरोगा श्री रजत व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।