इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यात्रा लौटते ही बदरंग शहर का रंग सुधारने जुटी निगम

  • 10 ट्रक होर्डिंग-बैनर जब्त

इन्दौर। भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर-बैनर को लेकर इस बार कांग्रेसियों और निगमकर्मियों में जगह-जगह हुज्जत हुई। निगम की टीमों ने रात से पोस्टर, बैनर हटाने का अभियान फिर जोर-शोर से शुरू कर दिया और सुबह भी कई जगह कार्रवाई चलती रही। पूरे शहर से अब तक दस ट्रक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर जब्त कर गोदामों में रखे गए।


सबसे पहले नगर निगम के अफसरों से कांग्रेसियों ने मुलाकात कर पोस्टर, बैनर लगाने की अनुमति मांगी थी और अनुमति नहीं मिलने पर कई झोनल अधिकारियों से विवाद भी हुए थे। कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर, बैनर बड़ी संख्या में शहर के कई प्रमुख मार्गों से लेकर इलाकों में लगा दिए थे। निगम की टीमें पिछले तीन, चार दिनों से बैनर, पोस्टर जब्ती का अभियान चला रही है और इसको लेकर लगातार विवाद भी हो रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के समापन के चलते कल रात से ही निगम की 8 टीमों ने शहरभर से पोस्टर, बैनर हटाना शुरू कर दिए। अब तक दस ट्रक, पोस्टर, बैनर जब्त कर राजकुमार ब्रिज के बोगदों में बनाए गए गोदामों पर रखे गए हैं। सुबह तक राजबाड़ा से लेकर कई प्रमुख मार्गों पर मुहिम जारी थी।

Share:

Next Post

तीसरी आंख ने रोकी वाहन चोरी, 100 से 50 तक कम हुईं गाडिय़ां चोरी

Mon Nov 28 , 2022
इंदौर। शहर में पुलिस जनसहयोग से कैमरों का जाल बिछाती जा रही है। इसका लाभ भी मिल रहा है। आरोपी फुटेज के आधार पर पकड़े जा रहे हैं, वहीं कैमरे के डर से कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी पर ब्रेक लगा है। पुलिस अब लोगों को कॉलोनी के अंदर और बाहर जाने वाले रास्तों […]