img-fluid

नए स्थानों पर हॉकर्स झोन बनाने के लिए निगम ने ढूंढी जमीनें

December 25, 2022

लक्ष्मी मेमोरियल के समीप खाली पड़ी जमीन और प्रकाशचंद्र सेठी नगर

लक्ष्मीबाई स्टेशन रोड पर बनेंगे हॉकर्स झोन

इन्दौर। नगर निगम ने कई ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन शुरू करा दिए हैं, लेकिन अब कुछ अन्य स्थानों पर खाली पड़़ी जमीनें ढूंढी जा रही है, ताकि वहां नए हॉकर्स झोन बनाए जा सके। इसी के चलते निगम ने लक्ष्मी मेमोरियल पुलिया के पास खाली पड़ी जमीन को समतल कराना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रकाशचंद्र सेठी नगर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रोड पर भी हॉकर्स झोन तैयार होंगे।


पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल (municipal commissioner pratibha pal) ने अफसरो को निर्देश दिए थे कि कई झोनों के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनों की तलाश की जाए, ताकि वहां हॉकर्स झोन बनाए जा सकें और पूर्व से हॉकर्स झोन के लिए आरक्षित जमीनों पर काम शुरू कराने के लिए भी कहा गया था। झोनलों द्वारा जमीनों की पड़ताल की गई तो तीन झोनों के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनों पर हॉकर्स झोन बनाने को मंजूरी मिली और अब इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल जारी किए गए टेंडर में मदरहुड हास्पिटल प्रकाशचंद्र सेठी नगर के पीछे खाली जमीन पर हॉकर्स झोन बनाया जाएगा, जिस पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार सोमनाथ की जूनी चाल के समीप लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल पुलिया के समीप हॉकर्स झोन बनाए जाने पर करीब 34 लाख रुपये खर्च होंगे। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रोड पर पानी की टंकी के समीप हॉकर्स झोन 16 लाख में बनकर तैयार होगा। इन तीनों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। वहां आसपास के कई स्ट्रीट वेंडरों को जगह आवंटित की जाएगी, ताकि वे सडक़ों पर व्यापार-व्यवसाय न करें। पिछले दिनों नगर निगम ने कई स्थानों से स्ट्रीट वेंडरों को हटाकर पांच ब्रिज के बोगदों में उन्हें जगह आवंटित की थी।

Share:

  • 10 लाख की लूट में रैकी कर वारदात की आशंका, नौकर पर शक

    Sun Dec 25 , 2022
    इन्दौर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसिया रोड पर कल रात हुई 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस को शक है कि रैकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों को पकडऩे के लिए 3 टीम बनाई गई है वहीं दूसरी ओर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है। मिली जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved