
मच्छी बाजार की खतरनाक बिल्डिंग को गिराने के लिए पुलिस बल और विद्युत मंडल की टीम से चलती रही चर्चा
इंदौर। मच्छी बाजार चौराहे (Machhi Bazar Square) पर जर्जर और खतरनाक (Dangerous) हो रही वर्षों पुरानी इमारत (Old Building) को गिराने के लिए निगम (Corporation) की टीम कई दिनों से मशक्कत कर रही थी। आज भी वहां तोडऩे की कार्रवाई की तैयारी के चलते जेसीबी और सबसे बड़ी पोकलेन (Poklen) भेज दी गई थी, लेकिन पुलिस बल (Police Force) और विद्युत मंडल की टीम के कारण मामला अटका हुआ था।
कई बार मच्छी बाजार (Machhi Bazar) की जर्जर इमारत के हिस्से सडक़ पर गिरते रहते हैं और कुछ वाहन चालक इसके कारण घायल भी हो चुके हैं। वहां आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों से काफी आगे तक इसी डर से शेड बना रखे हैंं। हरसिद्धि झोन के अधिकारियों के साथ-साथ निगम रिमूवल विभाग के अधिकारी बिल्डिंग का निरीक्षण कर चुके हैं। वहां कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं। कुछ परिवार शिफ्ट हो गये हैं, लेकिन कुछ डटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की प्लानिंग थी, लेकिन विद्युत मंडल से शटडाउन नहीं मिलने के कारण मामला रुक गया था। आज वहां कार्रवाई की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस बल के लिए अधिकारी पुलिस अफसरों के संपर्क में थे, जबकि मौके पर जेसीबी, पोकलेन और तमाम संसाधन तैनात किए जा चुके थे। अफसरों का कहना है कि पुलिस बल मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी, क्योंकि वहां विवाद की स्थिति की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved