img-fluid

खतरनाक मकान गिराने के लिए निगम को करना पड़ी बड़ी तैयारी

July 05, 2023


मच्छी बाजार की खतरनाक बिल्डिंग को गिराने के लिए पुलिस बल और विद्युत मंडल की टीम से चलती रही चर्चा
इंदौर। मच्छी बाजार चौराहे (Machhi Bazar Square) पर जर्जर और खतरनाक (Dangerous) हो रही वर्षों पुरानी इमारत (Old Building) को गिराने के लिए निगम (Corporation) की टीम कई दिनों से मशक्कत कर रही थी। आज भी वहां तोडऩे की कार्रवाई की तैयारी के चलते जेसीबी और सबसे बड़ी पोकलेन (Poklen) भेज दी गई थी, लेकिन पुलिस बल (Police Force) और विद्युत मंडल की टीम के कारण मामला अटका हुआ था।


कई बार मच्छी बाजार (Machhi Bazar) की जर्जर इमारत के हिस्से सडक़ पर गिरते रहते हैं और कुछ वाहन चालक इसके कारण घायल भी हो चुके हैं। वहां आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों से काफी आगे तक इसी डर से शेड बना रखे हैंं। हरसिद्धि झोन के अधिकारियों के साथ-साथ निगम रिमूवल विभाग के अधिकारी बिल्डिंग का निरीक्षण कर चुके हैं। वहां कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं। कुछ परिवार शिफ्ट हो गये हैं, लेकिन कुछ डटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की प्लानिंग थी, लेकिन विद्युत मंडल से शटडाउन नहीं मिलने के कारण मामला रुक गया था। आज वहां कार्रवाई की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस बल के लिए अधिकारी पुलिस अफसरों के संपर्क में थे, जबकि मौके पर जेसीबी, पोकलेन और तमाम संसाधन तैनात किए जा चुके थे। अफसरों का कहना है कि पुलिस बल मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी, क्योंकि वहां विवाद की स्थिति की संभावना है।

Share:

  • निगम खरीदेगा बड़े पैमाने पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल

    Wed Jul 5 , 2023
    प्रयोग के तौर पर विजयनगर, सत्यसांई और कई अन्य स्थानों पर लगाए गए थे इंदौर।  कई क्षेत्रों में चौराहों की बिगड़ी यातायात व्यवस्था (traffic system) सुधारने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) उन चौराहों पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल (portable traffic signals) लगाने जा रहा है। हालांकि कुछ वर्षों से यह प्रयोग मालवा मिल चौराहा, विजयनगर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved